Breaking

Wednesday, July 7, 2021

hostinger affiliate ko kaise join kare [2021] और पैसे कमाये

 

hostinger affiliate kaise join kare [2021] और पैसे कमाये




बात करें Affiliate Program की और होस्टिंगर का नाम नहीं आए ऐसा हो ही नहीं सकता क्योंकि आज हम hostinger affiliate kaise join kare के बारे में विस्तार से जानने वाले हैं इस आर्टिकल में आपको सारे सवालों के जवाब मिलेंगे होस्टिंगर एफिलिएट प्रोग्राम के लिए कैसे अप्लाई करना है.

Hostinger affiliate program join करने से पहले क्या आपको जरूरी बातों का ध्यान रखना  होता है अगर आपका होस्टिंग एफिलिएट एप्लीकेशन रिजेक्ट हो गया है तो क्या करें इन सारी समस्याओं का हल आज आपको इस आर्टिकल में मिलेगा तो इसे ध्यानपूर्वक पढ़िए.

Affiliate program kya hota hai

एफिलिएट प्रोग्राम में जब कोई व्यक्ति किसी ऑर्गेनाइजेशन के प्रोडक्ट या सर्विस इसको  बढ़ावा देकर उससे बेचता है जिसके लिए उसके पास ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे की वेबसाइट, यूट्यूब इत्यादि चैनल होते है जिससे वह उस ऑर्गेनाइजेशंस की प्रोडक्ट और सर्विसेस को लोगोको रिव्यू और रेकमेंड करता है जिससे उसकी सेल बढ़ती है और बदले में उसे वह ऑर्गेनाइजेशन कुछ कमीशन देती है इसे ही एफिलिएट प्रोग्राम कहा जाता है.

Google AdSense Kya Hai or Ye Kaam Kaise Karta Ha

एफिलिएट प्रोग्राम यह एक एफिलिएट मार्केटिंग का हिस्सा है जिसमें आप किसी संस्थान के प्रोडक्ट या सर्विस को ना सिर्फ ऑनलाइन बल्कि ऑफलाइन प्रमोट करते हो जिसके लिए आपके पास कोई Platform होता है जैसे कि यूट्यूब चैनल online blog , offline Store etc.

Affiliate program online पैसे कमाने का वह बेहतरीन जरिया है जो आज के दौर में हर यूट्यूबर और ब्लॉगर इस्तेमाल करता है जिससे उनकी इनकम कई गुना बढ़ जाती है यह निर्भर करता है कि आप किस कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम के प्रोडक्ट बेच रहे हो उस हिसाब से आपको कमीशन मिलता है.

Hostinger ke bare me होस्टिंगर क्या है 

होस्टिंगर एक ऑनलाइन संस्थान है जो लोगों को कई सारी सर्विसेस जैसे web hosting, email hosting, E-Commerce hosting, website builder, domain name, free SSL certificate और affiliate program जैसी कई सारी services  प्रोवाइड करवाती है जहां आपको किसी भी तरह की एडवर्टाइजमेंट देखने को नहीं मिलती है

यह बहुत ही अच्छी web hosting कंपनी है जिसे भारत में काफी पसंद किया जाता है hostinger साल 2004 में आई थी. जहां पर हम यदि वेब होस्टिंग खरीदते हैं तो उसके साथ एक डोमेन नेम, Free ssl certificates जैसी कई सारी सुविधाएं मिलती है

इन्ही सुविधाओं में सबसे खास जो आपकी इनकम कई गुना बढ़ा देगी होस्टिंगर एफिलिएट प्रोग्राम जहां पर आपको हर सेल पर 60% कमीशन मिलता है और इसलिए लोग होस्टिंग एफिलिएट प्रोग्राम को बहुत पसंद करते हैं 

Hostinger Affiliate kaise join kare

यह बिलकुल आसान है Hostinger affiliate program को ज्वाइन करने के लिए आपके पास सबसे पहले कोई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे ब्लॉग या यूट्यूब चैनल होना आवश्यक है उसके बाद ही आप नीचे दी गई लिंक से एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर सकोगे 

अब आपको इसके बारे में हम नीचे कुछ स्टेप दे रहे हैं जिसे फॉलो कर आप होस्टिंगर  प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते हो

1 लिंक पर क्लिक करने के बाद आप होस्टिंगर एफिलिएट पेज पर चले जाओगे जिसके बाद आपको access affiliate platform पर  क्लिक करना होगा

2 अब आपको partner sign up पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आप साइन अप फॉर्म पर चले जाओगे

3 उसके बाद आपको अपने इंफॉर्मेशन फील करनी होगी

   A) Account Details :  अपना या अपनी कंपनी का नाम , एड्रेस , कंट्री , फ़ोन या मोबाइल नंबर  इन्सर्ट करे  

   B) User Details:  यह पर अपना फर्स्ट नाम , लास्ट नाम , ईमेल id , पासस्वॉर्ड इन्सर्ट करे

  C) Additional questions : अपने यूट्यूब चैनल या वेबसाइट का url दे और साथ ही पूछे गए सवालों का जवाब दे

4 सारी जरूरी इंफॉर्मेशन फिल करने के बाद i am not robot पर क्लिक  करें

5 terms and conditions को अग्री करे

6 finally क्लिक ऑन sign up बटन

इसके बाद आपके पास एक मेल आएगा hostinger इंटरनेशनल अकाउंट बीइंग रिव्यूड. अगर सारी जानकारी जैसे होस्टिंगर के टर्म्स कंडीशन और affiliate program agreement सभी जानकारी को सही से फुलफिल करती  होगी तो

2 या 3 दिन में आपके पास account successfully created का मेला आएगा यदि आपके पास your hostinger account has been rejected इस तरह का मेल आता है तो घबराने की कोई बात नहीं आप एक बार फिर से सारि टर्म्स और कंडीशन को पढ़कर ओरिजिनल जानकारी फील  करें

होस्टिंगर अकाउंट रिजेक्ट होने का कारण यह भी हो सकता है की आपने new website या यूट्यूब channel बनाया हो जिसमे आपने ब्लॉग का कंटेंट होस्टिंगर के niche से रिलेटेड न बनाया हो

 होस्टिंगर की कुछ खास बातें

दोस्तों आपको किसी भी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम में जुड़ने से पहले आप उनके टर्म्स एंड कंडीशन को जरूर ध्यान पूर्वक पढ़ ले ताकि आपको भविष्य में किसी प्रकार की समस्या ना हो होस्टिंगर ज्वाइन करने से पहले आप  इन बातों को जान ले 

1  यहां आपको हर एक सेल पर 60% तक का कमीशन दिया जाता है

2 आपके पास अपना पर्सनल डैशबोर्ड होता है जिससे आप रियल टाइम अर्निग ट्रैकिंग कर सकते हो

3 होस्टिंगर में सिर्फ वेब होस्टिंग कि प्रमोशन के लिए आपको पैसे मिलते हैं

4 hosting affiliate program की सपोर्ट फैसिलिटी काफी अच्छी है यहां आपको हर तरह की जानकारी मिलेगी

FAQ

1) क्या हमे  हॉस्टिंगर के  domain , cloudflare protection , ssl certificate इत्यादि सेवाओं की सेल करने से पैसे मिलते हैं?

  • जी नहीं आपको होस्टिंगर एफिलिएट प्रोग्राम में केवल होस्टिंग सर्विस बेचने के ही कमीशन प्राप्त होती है यदि आपने होस्टिंगर के अन्य सुविधाओं जैसे डोमेन नेम एसएसएल सर्टिफिकेट इत्यादि को बेचने पर कोई कमीशन प्राप्त नहीं होता है

2) होस्टिंगर से कितने पैसे कमाए जा सकते हैं?

  • यह सब आप पर निर्भर करता है आप जितने ग्राहक होस्टिंगर को दिलाएंगे आपको उतना ही अधिक कमीशन मिलता है 

3) होस्टिंगर की न्यूनतम भुगतान सीमा क्या है

  • PayPal  भुगतान के लिए न्यूनतम भुगतान सीमा  $100  है
  • और bank transfer के लिए न्यूनतम भुगतान सीमा $ 500 है

यह भी पढ़े : 👇👇👇

Final view

तो दोस्तों आज आपने सीखा कि hostinger affiliate kaise join kare के बारे में आपको एफिलिएट प्रोग्राम के बारे में पता चल ही गया होगा यदि आपके पास कोई ब्लॉग या वेबसाइट नहीं है फिर भी आप एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर पैसे कमा सकते हैं

यदि आपको अभी भी कुछ डाउट है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम आपके लिए इसी तरह की नई नई जानकारी लाते रहेंगे

No comments:

Post a Comment